अबकी बार भाजपा 400 पार = भाजपा प्रदेश महामंत्री भड़ाना।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा का स्थानीय पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी के नेतृत्व में देव पैलेस में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश भडाणा ने अल्प प्रवास के दौरान देव पैलेस में आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि आप और हम सबको मिलकर इस बार राजस्थान की पच्चीस लोकसभा सीटों पर विजय दिलानी है, देश में लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त हो ऐसा भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प किया है, ताकि विकसित भारत का सपना जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, वह पूरा हो सके और देश संसार में अग्रणी स्थान पर अपना वर्चस्व कायम कर सके। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, तस्वरिया सरपंच शंकर लाल गुर्जर, पार्षद सोमेश्वर पांडे, हेमंत कुंभकार,एडवोकेट राजेंद्र रेगर, पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव मेघवंशी, विकास मेवाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश लड्ढा, जीवतराम मैठाणी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण शारदा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजू वर्मा, गौतम आंचलिया, ज्योति वर्मा, ओम गुर्जर मसूदा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।