महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने की पूजा अर्चना।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़ , गूंजे बंम बंम भोले, ऊँ नमः शिवाय के जयकारे। महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहर में स्थित शिवालय व शिव मंदिर में शिव, पार्वती, श्री गणेश, कार्तिकेय, नंदी जी शिव भक्तों ने बिल्वपत्र, आक, बेर, दुर्वा, पंचामृत, दुध सहित पूजा सामग्री के साथ पूजा अर्चना की एवं व्रत उपवास रखा गया। गुरुवार रात्रि को शिवालयों में भजन कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किये गए। शहर के श्री राम मन्दिर, श्री गणेश मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, दाता सावराधाम, गुलाब बाबा की धूणी, महाकालेश्वर मंदिर इत्यादि स्थलों पर शिव भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामनाएं की। इसी प्रकार आगूंचा, हुरडा, रुपाहेली, लाम्बा, कोटड़ी, गागेडा, कानिया, सरेरी सहित गांवों में भी शिव भक्तों ने शिव मंदिर में शिव परिवार की पूजा अर्चना की गई।