आलोक स्कूल में विद्यार्थीयो ने शिवरात्रि महोत्सव मनाया
गंगापुर
कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया । संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव पर बजरंग दल जिला अध्यक्ष शोभा लाल जीनगर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया । विद्यार्थियों ने भगवान शंकर और गणेश जी महाराज का वेश धारण कर जीवंत झांकी बनाई गई । भगवान शिव शंकर के भजनों पर बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार व बजरंग दल जिला अध्यक्ष जीनगर ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए।इस अवसर पर रमेश शर्मा , नेहा लक्षकार,योगिता मीणा, गंगा शर्मा, कुसुमलता शर्मा,विदुषी लक्षकार, पूजा शर्मा, व ललित वैष्णव सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे ।