माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा वरिष्ठ महिलाओं का किया सम्मान
गंगापुर
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया।
गंगापुर मंडल की बहनों द्वारा समाज की सभी बुजुर्ग मातृशक्ति का अपर्णा ओढ़ाकर व तुलसी का गमला भेंट करके उनका सम्मान किया गया जिन्होंने अपने संस्कारों व अनुभव से अपने परिवार को एक सूत्र में पिरोए रखा।और आज भी अपने परिवार को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।और साथ ही मंडल की बहनों द्वारा उन माताओ से आर्शीवाद व प्रेरणात्मक संदेश भी लिए गए। लीला सोमानी, अंजू बाल्दी ने नारी शक्ति को सर्वोपरि व पूजनीय बताया कि परिवार व समाज में नारी का सम्मान होगा तो परिवार में वैभव व समृद्धि बढ़ेगी व समाज का विकास होगा
इस सम्मान कार्यक्रम में महिला मंडल की समस्त बहनें उपस्थित थी।