परीक्षा की घड़ी में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने व शुभ व मंगल कामनाएं देने पहुंचे भीलवाड़ा विधायक कोठारी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राजेंद्र मार्ग विद्यालय व सेठ मु.मा. रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः परीक्षा से पूर्व छात्र – छात्राओं को तिलक लगाकर व गुड़ खिलाकर, मनोबल बढ़ाते हुए शुभ व मंगल कामनाएं दी।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम राजेंद्र मार्ग विद्यालय में प्राचार्य श्याम लाल खटीक व विद्यालय स्टाफ भागचंद सोमानी, छोटू लाल सुथार, विक्रम चौधरी, राजेश शर्मा, कल्पना जैन ने विधायक कोठारी की अगुवाई की। विधायक कोठारी ने कहा कि हम गुरु को नमन करते हैं, क्योंकि जीवन में गुरु की प्रेरणा से ही मानव का मार्ग प्रशस्त होता है। आप शिक्षा दे रहे हैं आपको बहुत-बहुत साधुवाद।
विधायक कोठारी ने छात्र – छात्राओं को संक्षिप्त संदेश देते हुए कहा माता, पिता व गुरु को प्रणाम, नमन करें, उनके आशीर्वाद से सर्वांगीण विकास होता है। अच्छे मित्र बनाएं, अच्छा साहित्य पढें, कुछ समय स्वाध्याय भी करें। इससे आपको आत्मबल मिलता है, जो आपके भविष्य के लिए उपयोगी होगा।
परीक्षा प्रश्न पत्र को बहुत ही शांति से एकाग्रचित होकर पढ़ें, जिन प्रश्नों का हल आपको सरल लग रहा है, उनको आप पहले करें, उसके बाद जो कठिन लग रहा है, उसको भी पूरा एकाग्रचित होकर ध्यान से समझ कर उनको भी हल करने की कोशिश करें। आपका प्रश्न पत्र 100% सही होने की और अग्रसर होगा।
परीक्षा समय में आपका आहार, विहार ,नींद का सामंजस्य बनाए रखें। परीक्षा में आप कभी भी जल्दबाजी ना करें और न ही घबरायें। अपने स्व- विवेक से आत्म बल के साथ सीढ़ी दर सीढ़ी प्रश्न को हल करते जाएं निश्चित रूप से आपका उत्तम व श्रेष्ठ परिणाम रहेगा। उत्तम परिणाम प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, नगर व देश का नाम रोशन कर ईश्वर का दिये हुए जीवन को सार्थक बनाएं।
तत्पश्चात विधायक कोठारी सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर पहुंचे वहां पर भी संक्षिप्त बात कर छात्राओं का मनोबल को बढ़ाया। प्राचार्य आशा लड्डा व विद्यालय स्टाफ में सीमा चतुर्वेदी, करनी दान सिंह, दलपत सिंह जैन, हीरामणि शर्मा उपस्थित थे।
दोनों ही विद्यालयों के विद्यार्थी व स्टाफ को यह नवाचार बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हम प्रथम बार देख रहे हैं कोई विधायक परीक्षा के कठिन समय में आकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधि को प्राप्त कर हम व जनता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आपके मार्गदर्शन में भीलवाड़ा शिक्षा जगत में उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, शंभू लाल वैष्णव, सोशल मीडिया संयोजक दिनेश सुथार उपस्थित थे।