*माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान शिव पार्वती का अभिषेक करवाया कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा
काशीपुरी- वकील कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने काशीपुरी राधाकृष्ण मंदिर में महा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान शिव पार्वती का अभिषेक करवाया गया, पश्चात आरती और भोग लगाया गया। मण्डल अध्यक्षा शीला जागेटिया ने बताया कि इस अवसर पर मण्डल सचिव चन्द्रकांता बाहेती,मीना मंडोवरा, मंजु भंडारी,सीमा सोनी, पुष्पा ईनानी, दिव्या सोनी, शशि मुन्दरा,संध्यानुवाल,, सीमा भदादा वनिता,कल्पना, सोनल, गीता आदि कई मण्डल सदस्य उपस्थित हो कर कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।