*जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का रेलवे स्टेशन पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत*
*भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने भीलवाड़ा जिले को ईआरसीपी से जोड़ने का रावत से किया आग्रह*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 मार्च । राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का पुष्कर से गंगरार जाते समय भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर गंगरार विधायक अर्जुनलाल जीनगर भी मौजूद रहे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से भीलवाड़ा जिले को ईआरसीपी से जोड़ने का आग्रह किया जिस पर जल संसाधन मंत्री ने इस विषय की समीक्षा कर यथोचित निर्णय लेने की बात कही। स्वागत के अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक शक्तिसिंह कालियास, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सुरेंद्रसिंह मोटरास, मनोज बुलानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।