राजकीय बालिका विद्यालय की 101 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के राजकीय सीनियर बालिका विद्यालय में 101 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज कक्षा 9 में दिन रत 101 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम में पालिका के पूर्व उप सभापति एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्र के विधायक जब्बर सिंह सांखला की मंशा है कि दूर दराज की बालिकाएं भी साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं हो इसलिए राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को साइकिल वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कांता सोमानी ने कहा कि भाजपा की सरकार बालिका शिक्षा के लिए साइकिल वितरित कर बालिकाओं को नियमित समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित कर रही है । विशिष्ट अतिथि आसींद के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं एडवोकेट विनोद पारीक ने भी मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल दिए जाने पर राज्य सरकार का आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय की एसएमसी सदस्य गंगा देवी का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उर्वशी सिंह ने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति पूर्णा पारीक ने किया। इस दौरान विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल अंजू पोखरना, व्याख्याता सुमन कौशिक, सुनीता झांझरिया, मैना चारण, शिमला नागला सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था। सभी बालिकाओं ने साइकिल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस अवसर पर एक सुंदर नाट्य कार्यक्रम का भी प्रस्तुत किया गया।