गांधी विद्यालय में नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छ भारत मिशन का सन्देश दिया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका गुलाबपुरा के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक नुक्कड़ नाटक अजमेर की टीम द्वारा किया गया। जिसमें भारत सरकार के द्वारा संचालित है योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्रीजन धन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,जल जीवन मिशन हर घर जल,पीएम किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन और एलपीजी रिफिल पर सब्सिडी,पीएम आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यालय क स्टाफ अरविंद लड्ढा, निराशा जैन, मोनिता आसोपा,अरविंद व्यास, मुकेश सेन,राकेश शर्मा, राकेश जैन,सरिता व्यास,हेमा देवी जाट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।