*लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ली विधानसभा प्रभारियों, संयोजकों, विस्तारकों की बैठक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाडा 16 मार्च । राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी हीरालाल नागर का भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। ऊर्जा मंत्री नागर ने इसके बाद जिला कार्यालय पर ही भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास की विशिष्ट उपस्थिति में लोकसभा के सभी विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों एवं विधानसभा विस्तारकों की बैठक ली।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि ऊर्जा मंत्री नागर ने बैठक को संबोधित करते सभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया और लोकसभा स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों तक पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं संपर्क के कार्य को भी तीव्र गति से संपादित करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए और सभी विधानसभाओं में पार्टी की स्थिति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिले भी से आए विधानसभा प्रभारी, संयोजक एवं विस्तारक उपस्थित रहे ।