*रवींद्र सिंह भाटी टीम IDeA के साथ मिलकर कर रहे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुरू की नई पहल*
*-देश के पश्चिमी छोर शिव विधानसभा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य में टैलेंट हंट एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत*
शिव, बाड़मेर। सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर कि शिव विधानसभा के युवा विधायक रवींद्र सिंह ने टीम IDeA के साथ मिलकर लिया शिव को विकसित बनाने का संकल्प। टीम IdeA का अर्थ ही इंस्टीटूट ऑफ डेमोक्रेटिक अफेयर्स भारत है। IDeA संगठन मुख्य रूप से विकसित भारत की परिकल्पना लेकर गठित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवा, राष्ट्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुदृढ़ीकरण है। संगठन के करीब 150 इंजीनियर्स एवं डॉक्टर्स शिव विधानसभा में 3 दिन तक विधानसभा की विभिन्न क्षेत्रों और विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी से रूबरू करा उन्हें जागरूक कर रहे है।
इन इन क्षेत्रों के बारे में युवाओं को कर रहे जागरूक-
*रोबोटिक्स एवं एआई*
विद्यार्थियों को रोबोटिक्स के बारे में समझाया कि किस प्रकार से रोबोट बनाये जाते एवँ उनकी प्रोग्रामिंग कर उनको कार्यशील बनाये जाते है, साथ ही विद्यार्थियों को आज के इस तकनीकी दौर में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के बारे में भी बताया और समझाया कि किस प्रकार यह आजकल आवश्यक और किसी भी कार्य को करने में यह कितनी सहायता कर किसी भी कार्य को बहुत सरल और आसान कर देता है।
*कराटे एवं सेल्फ डिफेंस*
विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे और सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीक और अन्य गुर सिखाए जा रहे है जिससे कि विद्यार्थी की स्वयं की सुरक्षा कर सके।
*मेडिकल चेकअप एवं हैल्थ अवेयरनेस*
विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप भी किया गया और उन्हें स्वास्थ्य, साफ सफाई और शारीरिक स्वच्छ्ता हेतु जागरूक किया गया और इसके फायदे व नुकसान समझाए।
*कैरियर कॉउंसलिंग*
इस दौरान बच्चों की केरियर से संबंधित कॉउंसलिंग कर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों के बारे में समझाया और करियर ऑपोर्च्युनिटी के बारे में बताया जिससे बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है।
*आईक्यू टेस्ट*
बच्चों का विभिन्न माध्यम से व टेस्ट के माध्यम से आईक्यू टेस्ट के भी आयोजन किये गए, जिससे विभिन्न तरह कर प्रश्नों के माध्यम से बच्चों की परीक्षा ली गयी।इस टेस्ट का उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों को खोजना और उन्हें आगे अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
*टैलेंट हंट*
पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन कर बच्चों को मानसिक रूप से रिफ्रेश किया गया और बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और उन्हें अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रेरित किया।
*साथ ही तीरंदाज़ी भी सीखा रही है टीम*
अब तक टीम IDeA ने शिव विधानसभा के लगभग 120 सरकारी विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनको रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया और समझाया और और बच्चों को विभिन्न खेल कराटे व सेल्फ डिफेंस इत्यादि की वर्कशॉप आयोजित कर समझाया की जीवन में खेल कितने महत्वपूर्ण और सेल्फ डिफेन्स आज की इस दुनिया में कितना आवश्यक है और विद्यार्थियों से विभिन्न मुद्दों शिक्षा, खेल पर बच्चों से सुझाव व प्रस्ताव भी लिए गए।