*वैश्य फेडरेशन के संस्थापक स्व.रामदास अग्रवाल की जयंती पर सेवा कार्यों के साथ अर्पित की श्रद्धांजलि*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 17 मार्च । अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जन्म जयंती के अवसर पर वैश्य फेडरेशन महिला शाखा द्वारा संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र डाणी के सहयोग से महिला शाखा संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू के नेतृत्व में महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने के साथ ही सेवा कार्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर स्व रामदास अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए वैश्य फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कोठारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कल्पेश चौधरी, महिला शाखा अध्यक्ष लीला राठी, ओपी हिंगड़, ललित अग्रवाल, राघव कोठारी, कुसुम पोखरना, सुमन अग्रवाल, गुणमाला, जतन हिंगड़, स्नेहलता पटवारी, वंदना अग्रवाल, हर्षिल नागौरी, विकास पाटोदिया, अक्षय कोठारी, राजू सोमानी, आशीष लड्ढा सहित अनेक पदाधिकारियों ने अग्रवाल के स्वप्नों को साकार करते हुए वैश्य एकता को और मजबूत करने का संकल्प जताया ।