*वैष्णव बने बजरंग दल भीलवाड़ा विभाग के संयोजक*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
विश्व हिन्दू परिषद् चित्तौड़ प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक 16 व 17 मार्च को कोटा में केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर एवं क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय के सानिध्य में संपन्न हुई विश्व हिन्दू परिषद् जिला प्रचार प्रमुख मोनू सुरेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया की
प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा की अनुशंसा पर प्रांत मंत्री कौशल गौड ने नवीन दायित्व की घोषणा करते हुए बजरंग दल भीलवाड़ा विभाग संयोजक धनराज वैष्णव एडवोकेट शाहपुरा को बनाया गया बैठक में भीलवाड़ा विभाग मंत्री गणेश प्रजापत विजय ओझा रामप्रकाश बहेडिया शाहपुरा जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया व शाहपुरा जिले की घोषणा में सह जिला मंत्री अजित जोशी, शाहपुरा जिला संयोजक श्याम गुर्जर, जिला सह संयोजक, जीवराज शर्मा देवरिया को बनाया गया,