*मेले के कारण भारी वाहनों के मार्गों में बदलाव*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
*शाहपुरा शाहपुरा में पांच दिवसीय फूलडोल मेले में यातायात के बढ़ते दबाब को लेकर शाहपुरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत के निर्देशानुसार भीलवाड़ा से देवली व देवली से भीलवाड़ा के आवाजाही मार्गो में भारी वाहनों के लिए पांच दिन के लिए बदलाव किये है।
यह जानकारी देते हुए शाहपुरा थानाध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा देवली मार्ग पर यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए भारी वाहनों के मार्गो में बदलाव 25 मार्च सायं 8:00 से दिनांक 30 मार्च तक प्रभावी रहेंगे।
भीलवाड़ा से आने वाले समस्त वाहन शाहपुरा कॉलेज के सामने से खान्या के बालाजी, मालिनी वाटिका होते हुए मेवदा मार्ग पर निकलेंगे।
गुलाबपुरा, केकड़ी से आने वाले बड़े वाहन पंडेर होते हुए भीलवाड़ा जायेंगे। छोटे वाहन कार बाइक इत्यादि जहाजपुर बाईपास से शाहपुरा जहाजपुर मार्ग के धाकड़ छात्रावास से नहर के पास होते हुए बनेड़ा, भीलवाड़ा मार्ग की ओर निकाले जाएंगे।
वही देवली, जहाजपुर से भीलवाड़ा जाने वाले भारी वाहन सीधे पंडेर से कोटडी होते हुए भीलवाड़ा निकालें जाएंगे।