होलिका दहन के अवसर पर चारभुजा नाथ को ध्वजा अर्पण कर लगाया छप्पन भोग
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 25 मार्च श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बाद मंदिर में फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी होलीका दहन के अवसर पर चारभुजा नाथ को रजत जड़ित पोशाक पहनाकर ध्वजा अर्पण कर 56 भोग का प्रसाद अर्पण किया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि महायोग के अवसर पर छप्पन भोग का आयोजन रामपाल सोनी अनुराग सोनी की ओर से किया गया इस अवसर पर एस एन मोदानी ममता मोदानी, अनिल सोनी, विष्णु सोनी, राधेश्याम चेचानी, राधेश्याम सोमानी सम्मिलित हुए ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड, संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल, रामस्वरूप तोषनीवाल, बद्रीलाल डाड कैलाश बाहेती, रमेश बाहेती ,राजेंद्र नुवाल ,प्रमोद डाड की उपस्थिति में चारभुजा नाथ के शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई तत्पश्चात दोपहर में 56 भोग का चारभुजा नाथ को महाप्रसाद अर्पण किया गया महाआरती के बाद भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया