*पूर्व एमएलए विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में सम्पति पिता के नाम की*
*मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ, पुलिस जाँच में जुटी कई नेता अंतिम संस्कार में पहुँच पुष्पांजलि कर श्रद्धाजलि दी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा | मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की गुरुवार सुबह असामयिक मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। देर शाम पेतृक ग्राम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया वे अपने पीछे पत्नी और पुत्री छोड़ गए है पूर्व विधायक धाकड़ ने आज सुबह साढ़े 7 बजे अपने सुभाषनगर स्थित घर में सुसाइड कर लिया। धाकड़ ने अपने दोनो हाथों की नसें काट ली। इसके बाद उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुभाष नगर थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया की घटना के बाद उसके घर पहुँची सुभाष नगर थाना पुलिस को सुसाइड नोट मिला है । जिसमें उसने अपनी समस्त सम्पत्ति पत्नी और पुत्री को देने के बजाय पिता कन्हैया लाल धाकड को देने के लिए कहा है साथ ही स्वइच्छा से आत्महत्या लिखा तथा इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराते हुये कोई कार्यवाही नहीं करने को कहा है। यत दालो की उसकी वैवाहिक जिंदगी में रिश्ते मृतक के पड़ौसियों का कहना था ठीक नहीं थे और पारावारिक क्लेश कई बार सुना गया। सहायक अभियंता रहे तथा बाद विवेक के पिता इंजीनियर में उन्होंने तीन चुनाव निर्दलीय कन्हैयालाल धाकड ऊपरमाल लड़े । वे भाजपा के समर्थन से क्षेत्र में सिंचाई विभाग के जिला प्रमुख भी रहे । मृतक जुड़े रहिए हर ख़बर से पलार 9 09 गृह 2018 में एक विवेक ने 2013, 2018 तथा एक बार 2023 के विधान सभा चुनाव उपचुनाव में माण्डलगढ़ के कांग्रेस के टिकिट पर लड़े पर विधायक चुने गए थे तीनों में पराजित हुए। वे सिर्फ़ एक बार 2018मे उप चुनाव में विधायक चुने गये।