*लोकसभा सह प्रभारी राठौड़ ने ली बीजेपी मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी टीम की बैठक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा लोकसभा शहर प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, लोकसभा संयोजक शक्ति सिंह कालियास, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर मीडिया सोशल मीडिया एवं आईटी टीम की बैठक ली।
राठौड़ ने बैठक में आइटी विभाग के सदस्यों को बूथ स्तर तक के मतदाताओं एवं पार्टी के मध्य संपर्क बनाने के दिशा निर्देश दिए। सोशल मीडिया विभाग को पार्टी एवं प्रत्याशी से जुड़ी प्रचार सामग्री व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं एक्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की बात कही। वहीं मीडिया विभाग के माध्यम से संगठन के समाचार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ तक होते हुए आमजन तक वृहद स्तर पर पहुंचने पर संतोष जताया।
बैठक में मीडिया विभाग से जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, आइटी विभाग से जिला संयोजक अजय नौलखा, सह संयोजक दीपक पांडे, सोशल मीडिया विभाग से जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत, सहसंयोजक मीनाक्षी नाथ, रागिनी गुप्ता, आकाश मालावत उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला कार्यालय पर ही सभी मोर्चा अध्यक्षों एवं संयोजकों के साथ साथ सभी मंडल अध्यक्षों की भी प्रथक बैठके आयोजित कर लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।