अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त
निवाई- बरोनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गांव जेबाडिया में स्थित स्कूल के समीप बजरी भरकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। पुलिस ने ट्रैक्टर को रूकवाया और मय बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करके पुलिस थाने में खडा करवा दिया है। पुलिस ने अवैध बजरी खनन करने पर ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।