अचानक बाडे में लगी आग, झुलसने से सात बकरियों की हुई मौत
निवाई-शनिवार को गांव ललवाडी की माताजी की ढाणी में अचानक आग लग गई। आग में झुलसने से सात बकरियों की मौत हो गई। माताजी की ढाणी निवासी कन्हैयालाल पुत्र प्रभुलाल रैगर के कच्चे मकान में शनिवार की दोपहर बजे अचानक भयानक आग लग गई जिससे सात बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मिटटी व पानी डालकर आग को बुझाया। घटना की सूचना पर सरपंच मास्टर देवालाल गुर्जर मौके पर पहुंचे