क्रिकेट सटोरियो ने चलाई ऑनलाइन बुके
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। जैसे जैसे आईपीएल मे मैच चल रहे है वैसे – वैसे सटोरियो का रुझान तेज हो रहा है। कहने को पुलिस बड़ी मेहनत कर रही है लेकिन उनसे ज्यादा मेहनत करने मे सट्टेबाज भी पीछे नही है। लोगो ने चर्चा करते हुए कहा कि समाजसेवी सटोरिये के बुकी मैचो मे ऑनलाइन सट्टे की लाइन चलाने से बाज नही आ रहें। उधर सरकार अपराधियों पर अंकुश को लेकर सख्त है। इधर सटोरिये अपने ऑनलाइन बुक मे मस्त है। लोग कहते है कि रामगंजमंडी मे क्रिकेट खाईवालों का बोलबाला कुछ ज्यादा होने की चर्चा जनता मे बनने लगी है। लोगो ने कहा कि रामगंजमंडी से कही युवा क्रिकेट सट्टे मे हारकर बर्बाद होकर घर से दूर रहने को विवश है। लोगो ने काजू शेख पीते हुए कहा कि पिछले साल सटोरियो पर बड़ी कार्यवाही हुई थी फिर भी सटोरिये ऑनलाइन सट्टा लेने मे पीछे नही है।