धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा धन-धन श्री धन गुरु तेग बहादुर जी दे प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना के साथ मनाया गया । सोमवार को सुबह दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन किया गया, उसके उपरांत कीर्तन दरबार भाई साहब भाई गुरुमीत सिंह जी संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल का संपूर्ण समाप्ति के उपरांत अटूट जलपान वरताया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, खजांची जगजीत सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, गगनदीप सिंह टुटेजा, कुलदीप सिंह शेखावत , संदेश मेवाड़ा , राजवीर सिंह राठौड़, अंकित , रवि राजपुरोहित, दिनेश वर्मा,मनजीत कौर, गुरु चरण कौर, आशा विनायक, नवप्रीत कौर, रजनी कौर, मुस्कान कौर, भावना कौर, एडवोकेट गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे । उक्त जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment