राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की आरकेएमबी 3 की परीक्षाओं का सहायक निदेशक ने किया निरिक्षण।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की अति महत्वपूर्ण परीक्षा आर के एस एम बी 3 का अवलोकन योगेश्वरकुमार साध , सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर एवम सी बी इ ओं हुरड़ा सत्यनारायण नागर ने ब्लॉकहुरड़ा के ग्राम पंचायत आगूचा,भादवो की कोटडी एवं हुरड़ा के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई ।इस अवसर पर एसीबीईओं रविंद्र जांगिड़, प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर,ओम प्रकाश शर्मा ,अनीता मीणा,एवं प्राध्यापक बाबूलाल रेगर भी मौजूद रहे.।
राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की आरकेएमबी 3 की परीक्षाओं का सहायक निदेशक ने किया निरिक्षण।
Leave a comment
Leave a comment