संस्कृति द स्कूल एंड हॉस्टल का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा संस्कृति ‘द स्कूल एंड हॉस्टल का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित। कार्यक्रम मातृ संस्कार गुरूकुल विद्यापीठ में आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा विभिन्न भव्य एवं शानदार नृत्य व नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फिल्म एक्टर एवं डायरेक्टर कृष्ण कन्हैया पाराशर द्वारा निर्देशित बाबा रामदेव जी के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन रहा जिसमें बालकों ने सभी पात्रों का जीवंत अभिनय कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में शिक्षा विद् कालूराम डांगी, योगेश व्यास , वन्दना व्यास, बलविंदर सिंह जोधा, बृजेश मीणा, गोपाल लाल सर्वा, सांवर लाल बैरवा , गजराज चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, ओमप्रकाश खटीक, शिवराज मेघवंशी, माणकचन्द गर्ग, मकबुल अहमद, आजाद मोहम्मद, सांवर लाल तुनगरिया , बडला सरपंच आशा देवी सहित गणमान्य नागरिक व अभिभावक थे । कार्यक्रम का संचालन शिविंका पंवार, खुशी सोनी एंव प्रकाशचंद सालवी ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रधान सुनीता सर्वा व संस्था निदेशक दयाचंद सर्वा ने सभी का ज्ञापित किया।
संस्कृति द स्कूल एंड हॉस्टल का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment