कर घर पर खड़ी और जयपुर में टोल कट गया हाईवे टीम बोली फास्टैग कंपनी से बात करें कहा का है मामला पढ़ें पूरी खबर
भीलवाड़ा जिले के एक क़स्बे में घर पर खड़ी गाड़ी का जयपुर हाईवे के टिकारीया टोल प्लाजा से आज 80 रुपए का टोल कट गया। जिसकी रसीद मोबाइल पर आई है। मामले में कंपनी को फोन पर संपर्क किया गया तो कस्टमर केयर ने कहा कि फास्टैग की सुविधा देने वाली कंपनी से बात करिए ।
टोल कटने का आया मैसेज दरअसल, घटना क़स्बा निवासी गाड़ी मालिक मुकेश मेड़तिया के साथ हुई। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी आरजे 06 सीडी 6782 घर पर खड़ी है। गाड़ी का जयपुर हाईवे के टीकारीया टोल प्लाजा से टोल कट गया, जिसका मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आया। संभावना है कि कोई उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट का मिसयूज कर रहा है अथवा यह कोई टेक्नोलॉजी संबंधित इश्यू भी हो सकता है।
मेड़तिया ने बताया कि बुधवार से गाड़ी घर पर ही खड़ी है और आज सुबह में 8 बजे के लगभग मोबाइल पर मैसेज आता है कि हाईवे पर टोल कटा है। जब नेशनल हाईवे के टोल फ्री नंबर पर बात की तो उन्होंने बताया कि आप अपनी फास्टैग कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करिए। मामले में कंपनी से बात करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका।