आईपीएल मे क्रिकेट सटोरियो की चांदी
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। छोटी छोटी लाइन लेकर क्रिकेट सटोरिये अपना – अपना गेम लेते रहे है । पूर्व मे क्रिकेट सट्टे की लाइन पर करोड़ो का खेल होता आ रहा है। सूत्रों ने कहा कि अब यह करोड़ो की लाइन लेने का तरीका बदला गया है। लाइन तो करोड़ो की है लेकिन इसे क्रिकेट सटोरियो द्वारा ऑनलाइन करते हुए चलाई जा रही है। सूत्र कहते है कि यह सब चालाकी समाजसेवी सटोरियो की है। जिसने सट्टे का बीज बोया है लोग कह रहे है कि रामगंजमंडी मे क्रिकेट सट्टे के कारण कही घरो के युवा बर्बाद व कंगले होते जा रहे है। फिर भी रामगंजमंडी मे समाजसेवी सटोरियो की जमकर चांदी होने की चर्चा के साथ – साथ लोग कहते है कि सरकार तो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे बेहतर कार्य कर रही है लेकिन इधर सटोरियो की भी कमी नही हो रही है। लोगो ने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा के जोशीले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा मे परिवर्तन करते हुए युवाओं का भविष्य उज्जवल करना चाहते है। लेकिन इधर नकली समाजसेवी सटोरिये युवाओं को सट्टे का खाईवाल बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे है।