खांडल विप्र सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती मनाई गई
आसींद 10 मई कस्बे में खांडल विप्र सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती शुक्रवार को मनाई गई समाज के अध्यक्ष रामदयाल दगोलिया ने बताया कि खांडल विप्र समाज चारभुजा मंदिर से महिला मंडल द्वारा ढोल नगाड़ों गाजे – बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं अपनी वेशभूषा धारण किए हुए नाचती गाती विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर स्थल पहुंचे जहां भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए एवं महा आरती की गई महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया
इस मौके पर पार्षद कन्हैयालाल शर्मा भीमराज शर्मा किशन लाल शर्मा आनंद शर्मा घनश्याम मादावत सुरेश शर्मा रमेश चंद्र सहित खांडल विप्र सर्व ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे
फोटो कैप्शन कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में परशुराम जयंती मनाते हुए खांडल भी पर समाज के प्रबुद्ध जन