श्री राधे फाउंडेशन द्वारा परिंडे वितरण किये गए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
श्री राधे फाउंडेशन द्वारा आयोजित आज दिनांक 19 मई 2024 पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए फाउंडेशन द्वारा प्रतेयक माह में गौ ग्रास हॉस्पिटल में फल वितरित ओर मूक बधिर विधालय में भोजन आदि सेवाएं दि जा रही ह इस अवसर पार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनिल सोमानी मंत्री सत्यनंदन बाहेती कोषाध्यक्ष अभय डाड कमलेश दरगड़ दिनेश तोषनीवाल कपिल माहेश्वरी भागचंद सोमानी मनोज बांगड़ राहुल पोरवाल ओम प्रकाश सोमानी पवन जागेटिया मनोहर झंवर मुरलीमनोहर काकानी पियूल सोमानी अक्षिता बांगड़ आनन्द सोमानी व सभी सदस्यो का सहयोग रहा
*श्री राधे फाउंडेशन द्वारा परिंडे वितरण किये गए*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*