खुले 11 केवी पैनल की जवलंत जन समस्या का हो तुरंत निदान- कैलाश सोनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा शहर में ट्रांसफार्मर के नीचे लगे खुले 11 केवी पैनल बन सकते हैं मौत का कारण
भीलवाड़ा 25 मई भीलवाड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे लगे खुले पैनल के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा की भीलवाड़ा शहर की विभिन्न कॉलोनियों मुख्य बाजार व्यस्तम चौराहा पर ट्रांसफार्मर के नीचे 11000 वोल्ट (11kv ) पैनल कई स्थानों पर खुले पड़े हैं इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है पलक झपकते ही किसी की मौत का कारण बन सकता है साथ ही मानसून आने वाला है इस बरसात के दौर में बिजली के करंट के कारण हादसे होने की संभावनाएं और बढ़ जाती है पिछले कई वर्षों में बिजली के खुले पैनल के कारण कई हादसे हो चुके हैं अजमेर विद्युत वितरण निगम के नियमानुसार ट्रांसफार्मर एवम उसके नीचे लगे 11 केवी पैनल खुले नहीं रह सकते उनकी सुरक्षा हेतु चार दिवारी तारबंदी जरूरी है ऐसा नहीं करने पर निगम के अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने मांग की है कि तुरंत ट्रांसफार्मर के नीचे लगे पैनल को बंद किया जाए उसके चारों तरफ सुरक्षा दीवार लगाई जाए आम जनता को राहत पहुंचाई जाए
फोटो- 100 फीट काशीपुरी मुख्य रोड पर लगा ट्रांसफार्मर एवम 11 केवी पैनल पूरा खुला हुआ है साथ ही ट्रांसफार्मर एवं पैनल के लिए सुरक्षा की कोई दीवार नहीं है इस तरह कई स्थानों पर ऐसा ही है