*काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा जल मंदिर की स्थापना*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा जल मंदिर की स्थापना की गई।
अध्यक्ष शीला जागेटिया ने बताया नगर अध्यक्ष सुमन सोनी ने दीप प्रज्वलित करके जल मंदिर का शुभारम्भ किया । राहगीरों के लिए पानी की प्याऊ लगायी सचिव चन्द्रकांता बाहेती ने बताया राजसमन्द ज़िलाअध्यक्ष प्रेम जी का स्वागत किया
पुष्पा ईनानी ने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली जिनका स्वागत किया गया
सभी पधादिकारीउपस्थित रहे संजीवनी सिधा की प्रदेशसंयोजिका मधु काबरा व मनोरमा संध्या सुनीता सीमा वन्दना गीता मंजु , पार्वती सरिता ऊपस्थित रहे और सभी का सहयोग रहा
पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए पेड़ो पर परिण्डे लगाए एवं पूरी सार सम्भाल की वयवस्था की गई
सभी के सहयोग से ये बड़े ही पुण्य का काम सफल हुआ ।