महेश आरोग्य किट जीवन रक्षक के लिए कारगर -महंत लक्ष्मण दास त्यागी
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का सातवां शिविर आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 25 मई
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा
हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट का निशुल्क वितरण के अवसर पर पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने कहा कि महेश आरोग्य किट जीवन रक्षक के लिए कारगर साबित होगा, इससे पूर्व प्रादेशिक सभा के सातवें शिविर का शुभारंभ
महंत लक्ष्मण दास त्यागी पंचमुखी दरबार , प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सत्यनारायण डाड ,उदयलाल समदानी, मधु जाजू ,सीमा कोगटा ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया महेश आरोग्य किट वितरण स्व रामगोपाल बाहेती की स्मृति में एवं छीतरमल, सत्यनारायण रमेश बाहेती के सहयोग से आयोजित किया गया
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने कहा कि महा अभियान के तहत प्रदेश के नौ जिलों में हृदय घात बचाव के महेश आरोग्य किट वितरित किए जाएंगे इसमें शाहपुरा, निंम्बाहेड़ा ,उदयपुर एवं राजसमंद में आगामी दिनों किट वितरण के कार्यक्रम होंगे प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी ने किट में रखी गई तीन तरह की गोलियों के बारे में जानकारी देते हुए इसे किस तरह से लेना है सभी उपस्थित गणमान्य को विस्तृत बताया गया,
किट वितरण कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया गए कि युवा, महिलाएं, बुजुर्ग लोगों ने बड़े उत्साह से महेश आरोग्य किट निशुल्क प्राप्त किये इस अवसर पर प्रहलाद राय लड्ढा, कृष्ण गोपाल जागेटिया ,बालू लाल समदानी, अशोक बाहेती पुराना शहर ,कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, एडवोकेटअशोक काबरा, रामकिशन सोनी, रामगोपाल राठी ,प्रहलाद अजमेरा, हरीश पोरवाल, भारती बाहेती ,रीना डाड, अर्चित मुंन्दडा, श्यामलाल डाड ,महेंद्र काकानी ,राजेश तोषनीवाल, विकास समदानी, सुरेश जाजू, सत्यनारायण सोमानी, ओमप्रकाश बिरला मान्डल, राजेंद्र कचोलिया ,दिलीप तोषनीवाल, मोनू तोषनीवाल,राधेश्याम सोमानी मरुधरा,कैलाश ईनाणी, मधुबाला महाजन, ओम गन्दोडिया ,दिनेश पटवारी, एडवोकेट गोपाल अजमेरा, रमेश बाहेती आजाद चौक उपस्थित थे