सर्व सिद्धि राज योग पर भजन गंगा के साथ अर्पण किया चारभुजा नाथ के छप्पन भोग
चारभुजा नाथ के गहने रखने की दो वेलवेट की पेटियां की भेंट
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 26 मई
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में ज्येष्ट तृतीया सर्व सिद्धि राजयोग, आनंद मय जयंती के अवसर पर हनुमान वाटिका ब्यावर कि
और से भजन गंगा के साथ चारभुजा नाथ को छप्पन भोग अर्पण किया ,चारभुजा नाथ के सोने चांदी की पोशाके,गहने एवं हीरा जवारत रखने के लिए विकास, प्राचीर समदानी की ओर से दो बड़ी वेलवेट की पेटियां बॉक्स भेंट की गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आज प्रातः हनुमान वाटिका ब्यावर के राधेश्याम मालपानी की ओर से परिवारजन बस भर कर चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के छप्पन भोग लगाने भीलवाड़ा पहुंचे,
ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड , सत्यनारायण सोमानी,संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ,चंद्र सिंह तोषनीवाल, राकेश पटवारी बालमुकुंद राठी, बद्रीलाल डाड, राजेंद्र नुवाल, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, देवेंद्र सोमानी ,ओम मालू कैलाश बाहेती,रमेश बाहेती दामोदर सोनी परिवारजन कि उपस्थिति में चारभुजा नाथ के दोपहर 12 बजे मंत्रोचार के बीच ध्वजा अर्पण कि गई ,तत्पश्चात महा आरती के बाद चारभुजा नाथ को छप्पन भोग धराया गया चारभुजा नाथ के श्रृंगार के गहने सोने चांदी हीरे जवारत के पोशाक को सुरक्षित रखने के लिए विकास ,प्राचीन समदानी परिवार की ओर से दो बड़े वेलवेट के तैयार करवाए गए बक्से ट्रस्ट पदाधिकारी को भेंट किए गए