नगरपालिका ने चलाया बरसात पूर्व नाला सफाई अभियान
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका गंगापुर द्वारा बरसात पूर्व आज नाला सफाई अभियान की शुरुआत की गई । नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने बताया कि पालिका द्वारा अतिरिक्त संसाधन लगाकर शहर में सभी नालों की सफाई की जा रही है । पालिका द्वारा कई जगह वर्षो से कचरे के ढेर लगे हुए उनको भी हटाया जा रहा है । साथ ही सफाई के विषय को लेकर पालिका प्रशासन गंभीर है । जगह जगह कचरे के डिब्बे भी लगाए जा रहे है । पालिका द्वारा नियुक्त सोनू टांक के देखरेख में नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है।