गंगापुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे होने वाले रोगों के लक्षणों के बारे में बताया तथा उनको छुड़ाने के लिए काउंसलिंग की गई और भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई । डॉ राजेंद्र कुमार मौर्य ने अस्पताल में मरीज के परिजन एवं सभी चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग स्टाफ तथा समस्त कर्मचारियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। तथा धूम्रपान करते हुए लोगों का चालान भी बनाया सभी ने यह प्रण लिया कि भविष्य में कभी भी तंबाकू धूम्रपान का सेवन नहीं करेंगे ।
कार्यक्रम के तहत डॉ शरद नलवाया ,डॉ संध्या नलवाया, डॉ सविता मौर्या, नर्सिंग ऑफिसर नूर मोहम्मद खान, गोपाल शौर्य, प्रिया जालिया, अपूर्वा प्रजापत, तारा जाट महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शीला जीनगर विमला बैरवा एनसीडी ऑपरेटर अभिषेक शर्मा, विष्णु कुमार ,रमेश कुमार सोनी गायत्री धाकड़, मोइनुद्दीन अंसारी ,गोदावरी जाट ,अभिषेक टेलर ,गौरव पटवारी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।