राजपूत समाज द्वारा मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के तत्वाधान में राजपूत समाज ने वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती समारोह महाराणा प्रताप स्टैचू सर्किल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत व अध्यक्षता प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ एवं वशिष्ठ अथिति प्रधान सुरेंद्र सिंह व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़ थे। अतिथियों व सभी राजपूत सरदारों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूलमाला व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में बाईसा जया राज राठौड़ सिखरानी व लाडू सिंह ने काव्य पाठ किया ।
मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि हमें राणा प्रताप के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए अपने देश स्वाभिमान के लिए सब का त्याग करना पड़े तो उसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए , प्रधान सुरेंद्र सिंह राठौर बताया कि किस प्रकार उन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं कर जंगलों में रहना स्वीकार किया तथा महलों को छोड़कर जंगलों में रहकर अपने स्वाभिमान का त्याग कभी नहीं कर मेवाड़ के लिए एक सिख स्वाभिमान की देकर राणा प्रताप गए हैं , प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ बताया कि इस प्रकार आज हम यहां एकत्रित होकर शहर संख्या में राणा प्रताप की जयंती बना रहे हैं परंतु उसका उचित तभी है जब उसे हम हमारे जीवन में स्वीकार करें हमें राणा प्रताप के गुणों को अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिए , जय राठौड़ सिकरानी तथा लादू सिंह ने बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया । भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़ ने भी महाराणा प्रताप के त्याग, साहस, वीरता पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन प्रदीप सिंह भदोरिया ने किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा अच्छी सेवाएं देने वालो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष महेंद्र सिंह जमौला, अजमेर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह शेरगढ़, केकड़ी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जोधा, क्षत्रिय महासभा संरक्षक महिपाल सिंह राठौड़ फलामदा, कनिया सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़, प्रदीप सिंह भदौरिया विजयनगर, क्षत्रिय महासभा जिला संगठन मंत्री वह तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह रासेड, राम सिंह कच्छावा विजयनगर ,लड्डू बना रूपाहेली, क्षत्रिय महासभा महामंत्री घनश्याम सिंह राठौड़ बडला, भवानी सिंह राठौड़, जसवंत सिंह सताना,लाडू सिंह राठौड़ बडला,भंवर सिंह नरूका मोरपा, केसर सिंह सताना, रामभंवर सिंह तेहनाल, देवेंद्र सिंह फलामादा, धीरेंद्र सिंह लोहड़ी, वीरेंद्र सिंह गिरवर, देवेंद्र सिंह, महावीर सिंह देवरी, दिलीप सिंह,गोपाल सिंह, फतेह सिंह चापानेरी, महावीर सिंह राठौड़ लांबा, भीम सिंह लोहड़ी, बलवीर सिंह शेखावत जोरावरपुरा, दातार सिंह नरूका विजयनगर, शिव सिंह चुंडावत फलामादा, धीरज सिंह चौहान अरनिया, भंवर सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह लंबा, विजयनगर हेमेंद्र सिंह राठौड़, भंवर सिंह हाडा सिखरानी, जया कंवर राठौड़ सिखरानी, भंवर सिंह हाड़ा प्रताप नगर, गोपाल सिंह जमोला, विकास पारीक, गणेश देवासी, राम सिंह, पिंटू बना, कुलदीप सिंह, बंजी बना, हेम सिंह, विरेंद्र सिंह हुरड़ा, नोरत सिंह, भूपसा दौलत गढ़, महिपाल सिंह देवरी, शिव सिंह, शेर सिंह राजनगर, मनोज तोषनीवाल, कालू राम भांभी , विकास आचार्य, इंद्रजीत राठौड़ , महेंद्र सिंह नांदसी ,देवेंद्र सिंह फलामदा ,मंगल सिंह , मनोज सिसोदिया , मुन्नी देवी जागेटिया , कांता सोमानी , संगीता त्रिपाठी , चंद्रशेखर मेवाड़ा , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी , ललित जी धनोपिया , किशोर राजपाल , गणेश देवासी , महिपाल सिंह सरपंच फलामादा , भूपेंद्र सिंह उप सरपंच , भंवर सिंह नरूका , रोहित चौधरी , घनश्याम सिंह राठौड़ , महेंद्र सिंह चुंडावत , राकेश सोनी , नितिन चपलोत , कैलाश नागला, जय दीप सिंह, दिलीप सिंह, योगेंद्र सिंह जामोला अध्यक्ष मसूदा बीजेपी सहित कई राजपूत समाज एवं सर्व समाज के लोग मौजूद थे !
राजपूत समाज द्वारा मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
Leave a comment
Leave a comment