अब्बासी समाज के सम्मान समारोह में प्रतिभावान बच्चों क को किया सम्मानित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नीमच में आयोजित अब्बासी समाज सम्मान समारोह में अशरफ मोहम्मद अब्बासी को सम्मानित किया गया। नीमच में
शेख जमीतुल अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष अबू करीम द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में भिस्ती सक्का अब्बासी महासभा के परदेश सचिव गुलाबपुरा के अशरफ मोहम्मद अब्बासी को अब्बासी समाज द्वारा प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अशरफ मोहम्मद अब्बासी ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान से परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्टीय अध्यक्ष याकूब हुसैन,परदेश अध्यक्ष सलीम चाचा , यूथ अध्यक्ष कयूम मोहम्मद सक्का ,जिला अध्यक्ष सहजादे आदि समाजगण मौजूद थे।
अब्बासी समाज के सम्मान समारोह में प्रतिभावान बच्चों क को किया सम्मानित।
Leave a comment
Leave a comment