श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस श्रद्धा व भावना से मनाया गया।
=========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में सुबह के दीवान में सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ। फिर सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले संगत को कथा में बताया कि गुरु अर्जन देव जी को मुगल बादशाह जहाँगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था। गुरु जी को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा था, इसके बावजूद वे शांत रहे, उनका शरीर तप रहा था, लेकिन उनका मन अकाल पुरख से जुड़ा हुआ था। शहीद दिवस पर गुरु महाराज अटूट लंगर संगत में वितरित किया व होटल गंगा के सामने गुरु नानक साइकिल स्टोर के पास राहगीरों को छबील प्रसाद, ठंडा शरबत, छोले व चावल का प्रसाद वितरित किया गया है। जिसमें उपस्थित सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा , पूर्व पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा,ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ,संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, मलकीत सिंह, जोगेंद्र सिंह जोधा, बलविंदर सिंह जोधा, हरभजन सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, सुरेंद्र जुनेजा, राम सिंह, गुरचरण कौर, भावना कौर, मनजीत कौर, रजनी कौर, नन्द लाल तीर्थ वानी, कन्हैयालाल तीर्थ वानी, कमला सिन्धी आशा जेसवानी, दिव्या जमतानी, ज्योति तीर्थ वानी, राधा छतवानी, लता छतवानी, ज्योति निशचय, लवीना करनानी, सपना मैठानी, मनीषा छतवानी, आशा विनायक, दीपमाला जुनेजा, भावना कौर, महाकाल ग्रुप के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, रवि राजपुरोहित ,दिनेश वर्मा, महिपाल सिंह चुंडावत सरपंच, अंकित दाधीच ,रामस्वरूप दाधीच , आलोक पवार, रजत कुमावत, हनुमान गुर्जर, राजवीर सिंह राठौड़, संदेश मेवाड़ा, किशन लाल गुर्जर, अमरचंद गुर्जर,शुभम वर्मा ,छोटू लाल सोनी, सौरभ राजपुरोहित, टीकम सुराणा, मान्वीन सिंह टुटेजा,तन्मय सिंह टुटेजा, नवप्रीत कौर टुटेजा आदि ने सेवाएं दी।
श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहीदी दिवस श्रद्धा व भावना से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment