महाराणा प्रताप के आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरक हैं
-,,,,रामेश्वर लाल छिपा
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
महाराणा प्रताप के आदर्श आज भी हमें सही मार्ग की ओर प्रेरित करते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर हर व्यक्ति के मन में राष्ट्र प्रेम को जागना चाहिए। उक्त विचार रायपुर नगर पालिका के अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती पर महाराणा प्रताप सेवा समिति द्वारा राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से उपस्थित राष्ट्रभक्तों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद गणपत सिंह राणावत ने की। अध्यक्ष राणावत व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर थे। महाराणा प्रताप सेवा समिति के संयोजक रमेशचंद्र वैष्णव ने कहा कि मैं भूख मरू मैं प्यास मरू मेवाड़ धरा आजाद रहे। मैं घोर उजाड़ा में भटकूं पर मन में मां की याद रहे।। ऐसे प्रातः वंदनीय महाराणा प्रताप के विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। विचार गोष्ठी से पूर्व राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर परिसर में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाया गया और उसके बाद समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया। महाराणा प्रताप अमर रहे अमर रहे। जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की। जैसे नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर भेरूसिंह सिसोदिया, दिनेश चंद्र झंवर,शिवलाल सुथार, बंशीलाल माली, चुन्नीलाल सेन, दिनेश चंद्र लाड, मदनलाल छिपा, विशाल वैष्णव, दिनेश गुर्जर, नारायण लाल कुमावत, मोडीराम खटीक, रज्जाक मोहम्मद पठान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।