सुबह 8 से शाम 4:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सुरजपुरा, तहनाल ,खामोर , बिलियां, रूपपुरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष 8 से शाम 4 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवी जीएसएस शाहपुरा द्वारा बतायागया है कि 132 केवी जहाजपुर से 132 केवी जीएसएसशाहपुरा के मध्य नई 132
केवी लाईन का कार्य इंटर कनेक्शन हेतू चल रहा है। उक्त कार्य के लिए132 केवी जीएसएस शाहपुरा के निकट दिनांक 12.06.2024 बुधवार को सुबह 8 बजे सेसांय 04 बजे तक कार्य करना प्रस्तावित है इस हेतू 33 केवी सुरजपुरा फीडर 11 केवी दुरदर्शन फीडर व 33 केवी सौर उर्जा फीडर का शटडाउनरहेगा जिससे इन फीडरों से संबंधित क्षेत्र सुरजपुरा, तहनाल पंचायत,खामोर पंचायत, बिलियां, रूपपुरा के आसपास बुधवार को विद्युत आपुर्ति सुबह 8 बजे से सांय 04 बजे तक बंद रहेगी।