अजमेर में लव जिहाद की बढ़ती गतिविधियों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व दुर्गा वाहिनी ने ज्ञापन सौंपा।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विश्व हिन्दू परिषद् व मातृशक्ति – दुर्गा वाहिनी ने अजमेर में लव जिहाद की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रोहित चौहान को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सन्
1992, अजमेर ब्लैकमेल काण्ड की तर्ज पर अजमेर में पुनः 2024 ब्लेकमेल कां से लव जेहाद, धर्मा रत्वा जैसे इस्लामिक जेहादी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी प्रतिबन्धित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा बालिकाओं से षड्यंत्रपूर्वक दोस्ती करके उनके फोटो वीडीयों बनाकर ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण करके लाखों रुपये ऐंठने की घटना सामने आई है।
पडौसी राज्यों सहित संपूर्ण राजस्थान में इस प्रकार की घटनाओं का संचालन अजमेर से हो रहा है। आतंकी संगठन सिमी के अवतार प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पी. एफ. आई. में सक्रिय भुमिका में काम करनें वाले व्यक्ति अब पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी में कार्य करते हुए ऐसी गैर-संवैधानिक गतिविधियों को संचालित कर रहें हैं और अपराधिक प्रवृति के जेहादियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से अभी भी प्रतिदिन लव जिहाद, लैंड-जिहाद व धर्मा रवा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हम इन दर्दनाक घटनाओ की घोर निंदा एवं विरोध कर मांग करते हैं कि- अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति राजस्थान में भी शीघ्रतिशीघ्र लव जेहाद, लैंड-जेहाद व धर्मा स्वा पर कानून बनाया जाये एंव
सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करके पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिया जाए। प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पी.एफ.आई. में सक्रिय भुमिका में काम करने वाले व्यक्ति अब पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी में कार्य कर रहे हैं इन पर कठोरतम कार्रवाई की जाये तथा एंटी मजनू स्कवार्ड का गठन कर बालिकाओं की पुख्ता सुरक्षा की जावे और
सेवन वन्डर्स के ठेकेदार की भूमिका, अवैध फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर वहां ई-रिक्शाधारी वेन्डर्स व समाज कंटकों के जमावड़े पर सख्त कार्यवाही हो,
अवैध रूप से होटलों, रेस्टोरेंटों, थड़ियों, हुक्काबारों में हो रहे नशे व देह शोषण करने कराने में सहयोगियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो, चौपाटी, नोसर घाटी, लीला सेवडी के सरकारी जमीन पर बने अवैध अड्डे ध्वस्त किये जाये। जिम, स्वीमिंग पुल पर लव जेहाद रोकें, कैमरे लगवाये। बालिका विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग सेन्टरों पर सुरक्षा व्यवस्था हो, उनके बाहर खड़े मजनुओं की गिरफ्तारी हो व
एक थाना क्षेत्र में दुसरे थाना क्षेत्र की टीमों द्वारा ओचक निरीक्षण होटल, रेस्टोरेंट, जीम, बार आदि में करवाये।एस.आई.टी. द्वारा प्रकरण की गम्भीरता अनुसार विस्तृत, निष्पक्ष जां बकर सभी दोषीयों की गिरफ्तारी हो। ज्ञापन देने वाले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता मौजूद थे।
अजमेर में लव जिहाद की बढ़ती गतिविधियों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व दुर्गा वाहिनी ने ज्ञापन सौंपा। ======
Leave a comment
Leave a comment