भाजपा जिला संगठन ने आगामी विभिन्न कार्यक्रमो के प्रभारी, सहप्रभारी बनाएं
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 16 जून
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमो के प्रभारी सहप्रभारी बनाए गए जिसमें 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंडल स्तर पर मनाने के लिए वेद प्रकाश खटीक जिला महामन्त्री प्रभारी , भगवत सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, मंजू पालीवाल जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा को सह प्रभारी बनाया गया , 22 जून को सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को जिला स्तर पर मनाने के लिए प्रहलाद त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष को प्रभारी, गोपाल तेली जिला मंत्री ,मुकेश चेचानी को सह प्रभारी बनाया गया ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि मंडल स्तर पर मनाने के लिए बाबू लाल आचार्य जिला उपाध्यक्ष प्रभारी, नागेंद्र सिंह राव व राघवेंद्र नाथ व्यास सह प्रभारी , 25 जून को आपातकाल काला दिवस जिला स्तर तक मनाने के लिए अविनाश जीनगर जिला उपाध्यक्ष प्रभारी ,सुरेंद्र सिंह मोटरास जिला मंत्री सह प्रभारी , 30 जून ‘मन की बात’ बूथ स्तर पर मनाने के लिए अमित सारस्वत जिला मंत्री प्रभारी , विजय हिंगोरानी जिला संयोजक मन की बात सह प्रभारी , 6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती शक्ति केंद्र स्तर पर एवं पौधारोपण कार्यक्रम में भगवती प्रसाद जोशी जिला महामंत्री प्रभारी ,भरत सिंह राठौड़ जिला संयोजक नव मतदाता अभियान सह प्रभारी एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय कार्यक्रम के किये राजकुमार आचलिया जिला महामंत्री को प्रभारी ,मंजू चेचानी जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा भाजपा मंडल प्रभारी , को सहप्रभारी बनाया गया है . संगटनात्मक कार्यक्रमों को गति देते हुए वर्षा काल से पहले नालियों की साफ करवाना , वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण की कार्य योजना पर चर्चा की गई
बैठक में प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य ,अविनाश जीनगर, भगवती प्रसाद जोशी ,राजकुमार आचलिया ,सुरेंद्र सिंह
मोटरास ,अमित सारस्वत, गोपाल तेली, भगवत सिंह राठौड़ ,मंजू पालीवाल, नागेंद्र सिंह राव उपस्थित थे