एसडीएम चौहान ने पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में बकरीद के पर्व को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित। एसडीएम रोहित चौहान के सानिध्य में आयोजित बैठक में त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। एसडीएम रोहित चौहान ने कहा कि कोई भी सूचना हो, पुलिस थाने में बतावें एवं अफवाह पर ध्यान नही देवे। बैठक में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने पानी, बिजली की समस्या बताई एवं सीएलजी बैठक त्यौहार से दो तीन दिन पहले आयोजित करने की बात कही, जिससे समय पर समस्या का समाधान हो सके। एसडीएम चौहान ने आगे से समय पर बैठक बुलाने की बात कही। बैठक में तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी उगमा राम, एएसआई सूंडाराम, सदर मुन्ना भाई, अब्दुल कलाम, हाजी अब्दुल गफ्फार, साजिद शेख, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, विकास आचार्य, पार्षद रामदेव खारोल, कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह, सुनिल तोषनीवाल, राजेन्द्र जोशी, जीवतराम मेठानी, रतनलाल चौरडिया, ज्ञानचंद कोठारी, सहित हुरड़ा, आगूंचा, कानिया के सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
एसडीएम चौहान ने पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली
Leave a comment
Leave a comment