वरिष्ठ कवि बालमुकुंद छीपा को श्रद्धांजलि अर्पित की
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा 16, जून
साहित्य सृजन कला संगम संस्थान शाहपुरा की ओर से कवि एवं गीतकार बालमुकुंद छीपा को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौर तलब है कि संस्थान के वरिष्ठ कवि एवं गीतकार बालमुकुंद छीपा की विगत दिनों सड़क दुर्घटना हुई थी। दिनांक 15 को इलाज के दौरान उनका असामयिक निधन हो गया था। संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्थान अध्यक्ष जयदेव जोशी ने उन्हें बेहतरीन रचनाकार बताया। संस्थान सचिव कवि एवं साहित्यकार डॉ. कैलाश मंडेला ने कहा कि बालमुकुंद छीपा ना सिर्फ एक अच्छे कलमकार अपितु वे ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने निस्वार्थ भाव से कई संस्थाओं में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने उन्हें श्रेष्ठ गीतकार और सादगी की मूरत बताया। गीतकार सत्येंद्र मंडेला ने कहा कि छीपा का निधन संस्थान परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। सहसचिव कवि दिनेश बंटी ने कहा कि बालमुकुंद जी छीपा ने संस्थान के अलावा रामस्नेही संप्रदाय, भारत विकास परिषद, आदि संस्थाओं में सक्रियता से एवं उनकी कार्यशैली से सभी का दिल जीता। अंत में सभी ने उन्हें दो मिनिट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में, सुनील भट्ट, सत्यव्रत वैष्णव, गोपाल पंचोली, शिव प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।