शाहपुरा क्षेत्र में 6 घंटे लाइट बंद रहेगी
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा जहाजपुर क्षेत्र के132के वी लाइन के तार खिंचने के कारण 33/11 केवी जी. एस. एसरहड., लसाडिया तथा नासरदा की विधुत आपूर्ति 6 घंटे बंद रहेगी जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जून मंगलवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 01बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इसके चलते आमली कला, नासरदा, रहड, लसाडिया, बच्छखेडा,शिवपुरी, मुहल्ला, डाबला कचरा, डाबला चन्दा तथा इसके आसपास के क्षेत्र मैं लाइट बंद रहेगी