वैष्णव समाज द्वारा समाज के अग्नि वीर जवान का स्वागत किया गया।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा निवासी अग्नि वीर पवन वैष्णव पुत्र भंवर लाल वैष्णव ( सराना नसीराबाद वाले ) को भारतीय सेना में ड्यूटी ज्वाइन कर आने पर वैष्णव समाज भीलवाड़ा द्वारा उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। पवन कुमार अग्नि वीर में शामिल होकर वैष्णव समाज का नाम रोशन करने पर वैष्णव समाज में खुशी छाई। अग्नि वीर का स्वागत करने वाले में वैष्णव समाज के केदार वैष्णव रिचड़ा ,मुकेश वैष्णव, घनश्याम वैष्णव ,केदारमल वैष्णव ,रोडू मल वैष्णव, सुरेंद्र वैष्णव ,विनोद खटोड़ सहित मौजूद थे।
वैष्णव समाज द्वारा समाज के अग्नि वीर जवान का स्वागत किया गया।
Leave a comment
Leave a comment