*12 साल में दूसरी बार जून में सबसे ज्यादा खाली हुआ बीसलपुर बांध*
फिलहाल बांध में 27% पानी ही बचा, जलस्तर रह गया 309.87 RL मीटर, ऐसे में स्थिति ये कि आधे जयपुर में 36 घंटे में भी नहीं हो पा रही पानी सप्लाई, इससे पहले जून 2019 में इतना गिरा था बीसलपुर बांध का जलस्तर, हर साल जुलाई या अगस्त में बांध में पानी पहुंचता है न्यूनतम स्तर तक, पहली बार जलदाय विभाग बांध में पानी के लेवल के आकलन में रहा विफल, जून के अंत तक बांध में 310.49 RL मीटर का होना चाहिए था जलस्तर, विशेषज्ञों के मुताबिक बांध से रोजाना 1070 RL मीटर निकाला जाता रहा और बारिश कम हुई तो अगस्त मध्य तक बीसलपुर बांध से टूट जाएगी सप्लाई