*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा जिलेभर में करेगी कार्यक्रम, तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 19 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु तैयारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न मंडलों में उपखंड कार्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए संयोजक व सह संयोजक बनाए गए हैं। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने योग दिवस के आयोजनों में जिलेभर के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यशाला में कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश खटीक, सहसंयोजक भगवत सिंह राठौड़, मंजू पालीवाल ने आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल जाट व पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी सहित अनेक मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।