धर्म स्थल के पास नव निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
शहर के रिलायंस मॉल (मेट्रो)के नजदीक एक मजार पर नव निर्माण कर विस्तार करने से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। देखते ही देखते मौके पर हिंदू संगठनों के कई लोग मौके इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस व नगर विकास न्यास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जिन्होंने मौका मुआयना कर धर्मस्थल के बाहर डाली गई मिट्टी व गिट्टी को हटवा दिया। संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि धर्मस्थल के अंदर भी चारदीवारी बनाई गई है, जो अवैध है उसे भी हटाया जाये। इस मांग पर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सूचना मिली कि गुरुनानक पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मजार पर नव निर्माण किया जा रहा है जो अवैध है। इस सूचना पर डीएसपी सिटी अशोक जोशी, प्रताप नगर थाना प्रभारी उदयसिंह चुंडावत व पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह और नगर विकास न्यास के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अतिक्रमण निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलवा लिया गया। वहां हिंदू संगठनों से जुड़े गणेश प्रजापत, विजय ओझा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन संगठनों का कहना था कि यहां रोक के बावजूद नव निर्माण किया जा रहा है। अंदर जाली के पास दीवार बना दी गई। वहीं बाहर भी निर्माण सामग्री गिट्टी व मिट्टी
डाल दी गई। इस निर्माण को रुकवाया जाये और जो नव निर्माण किया गया, उसे हटवाया जाये। इसके चलते मजार के बाहर पड़ी गिट्टी व मिट्टी को जेसीबी व डंपर से हटवा दिया गया। लेकिन हिंदू संगठन के पदाधिकारी अंदर की ओर किये गये नव निर्माण को हटवाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा हंगामा करने पर उन्हे पाबंद किया गया हैं।