*मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के रूप में दी बड़ी सौगात*
*जिला स्तरीय समारोह में मौजूद रहे नवचयनित 247 कार्मिक*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा , 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पांच हजार युवाओं के सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए।माननिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान राज्यभर में नवनियुक्त कार्मिको को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया |
शाहपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित हुआ। इसमें नव नियुक्त 247 कार्मिक मौजूद रहे। इनमें शिक्षा विभाग के 217, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 30 कार्मिक सम्मिलित रहे। रोजगार विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका दी गई।
इस दौरान ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत , शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा , जहाजपुर विधायक गोपीलाल मीणा , नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी , उपसभापति प्रतिनिधि कन्हैया लाल धाकड़ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय समारोह में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विशिष्ट अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री केके विश्नोई, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी संबोधित किया।
*युवाओं ने सरकार के प्रयासों को सराहा*
सीएम शर्मा ने वीसी के जरिये कोटा, बालोतरा, दूदू, खैरथल-तिजारा सहित अन्य जिलों के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद भी किया। अधिकतर युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए किए गए सरकार के प्रयासों को सराहा। परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी तारीफ की। अधिकतर युवाओं ने सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने पर सरकार का धन्यवाद किया।