रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
:मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस
भीलवाड़ा
शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली, प्रताप नगर और आरपीएफ मौके पर पहुंची और मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया।
प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के सामने एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में कार्य करने
वाला एक श्रमिक रेलवे ट्रैक पार करने
के दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ
गया।हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली, प्रताप
नगर और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पहचान पीपलूंद निवासी शंकर लाल (55) के रूप में की।
प्रताप नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया, परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।