*12 साल बाद बनेगा गुरु और मंगल का संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर में तरक्की के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता*
【इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या】
===========================
*Ayodhyaastrologers.com*
✍🏻वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल और गुरु की युति वृष राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है
वैदिक ज्योतिष आचार्य पं. करुणा निधान गर्ग के अनुसार देवताओं के गुरु बृहस्पति ने 12 साल बाद वृष राशि में संचरण कर रहे हैं और वहीं ग्रहों के सेनापति जुलाई की शुरुआत में मेष राशि से निकलकर वृष राशि में भ्रमण करेंगे। जिससे वृष राशि में मंगल और गुरु ग्रह की युति बनेगा। जिससे जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही धन- संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
*मेष राशि (Aries Zodiac)*
आप लोगों के लिए गुरु और मंगल की युति लाभकारी साबित हो सकती है। आचार्य पं. करुणा निधान गर्ग बताते हैं क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपके सम्मान में वृद्धि होगी। प्रतिष्ठित लोगों से आपका मेलजोल बढ़ेगा और इसका सीधा लाभ आपको करियर में मिलेगा। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अटका हुआ धन मिलेगा। साथ ही इस अवधि में आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। जिससे लोग प्रभावित होंगे।
*मकर राशि (Makar Zodiac)*
गुरु और मंगल का संयोग मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। मतलब संतान की जॉब लग सकती है या विवाह हो सकता है। वहीं इस समय आपकी आय में भी इजाफा होगा। साथ ही नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और सैलरी वृद्धि के कई अवसर प्राप्त होंगे। वहीं जो लोग संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उनको संतान प्राप्त हो सकती है।
*कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)*
आचार्य पं. करुणा निधान गर्ग के अनुसार आप लोगों के लिए गुरु और मंगल का संयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाएं में वृद्धि होगी। साथ ही आप वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपको नौकरी और व्यापार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। क्योंकि इस योग की दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है। वहीं इस समय उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है, जिन लोगों का व्यापार प्रापर्टी, रियल स्टेट और जमीन जायदाद से जुड़ा हुआ है।
*आप भी अपना जन्म विवरण भेजकर इंद्रासन ज्योतिष सेवा संस्थान से अपना वर्तमान, भूतकाल और भविष्य विस्तृत जानकारी ग्रह दोष और निवारण जान सकते है। कुण्डली बेचना हमारा व्यवसाय नही है आप से प्राप्त दक्षिणा पूर्ण रूप से अयोध्या धाम में साधु संतों की सेवा भोजन प्रसाद तथा आश्रम की सेवा में में प्रेषित की जाती है।*
*दक्षिणा 551₹*
*”ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान, श्री राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा, नवचंडी पाठ, सतचंडी पाठ व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-*
*✍🏻 इंद्रासन ज्योतिष संस्थान अयोध्या, संपर्क